संजय वाल्मीकि हत्याकांड में आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। जानसठ के राजपुर गांव में मंगलवार रात हुए संजय उर्फ संजू वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के बाद हिरासत में ली गई कवाल कांड में मरे सचिन की बहन और एक आरोपी की पत्नी को पुलिस ने रिहा कर दिया। महिला को हिरासत में लिए जाने के बाद उसके परिजनों ने महिला आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया था कि नामजद न होने के बावजूद पुलिस उसे उठाकर ले गई।

पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा किया था दर्ज
थाना क्षेत्र जानसठ के गांव राजपुर में मंगलवार रात संजू बाल्मीकि की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में राजेंद्र और वीरेंद्र पुत्रगण अजीत एवं मोहित पुत्र राजेंद्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला आयोग से की गई शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने मोहित की पत्नी रितु को हिरासत में लिया है। जबकि हत्या कांड में वह नामजद नहीं है। आरोप है कि पुलिस रितु को उसके 9 माह के शिशु से अलग कर उठा ले गई। मामले की शिकायत महिला आयोग की गई है।

पुलिस ने रितु को किया रिहा, दो आरोपी दबोचे
हिरासत में ली गई रितु के पिता रविंद्र पटवारी ने बताया कि मामले की शिकायत महिला आयोग से की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने रितु को रिहा कर दिया। जबकि हत्याकांड में आरोपी उसके पति मोहित और ससुर राजेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here