फीफा विश्व कप 2022: उपराष्ट्रपति धनखड़ कर रहे है भारत का प्रतिनिधित्व

नई दिल्ली:  FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत हो रही है. भारत की टीम भले ही विश्व कप में नहीं खेल रही, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में जरूर है. भारत की तरफ से उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़  कतर की राजधानी दोहा पहुंचे हैं. वो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बता दें कि भारत ने आज तक कभी फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया है. हालांकि साल 1956 में एक मौका जरूर आया था, जब भारतीय टीम को फीफा विश्व कप में खेलने का मौका मिल रहा था. लेकिन तब भारत किन्ही परिस्थितियों वश उस विश्व कप में शामिल नहीं हो पाया था.

भारत के राजदूत ने कही ये बात

कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल  ने कहा कि हमें खुशी और गर्व है कि भारत के उपराष्ट्रपति फीफा विश्व कप के उद्घाटन कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कतर पहुंचे हैं. यह एक ऐतिहासिक क्षण है और भारत और कतर के बीच बहुत करीबी संबंधों को दर्शाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here