धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डुलु महतो के खिलाफ एफआईआर

लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच झारखंड के धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार डुलु महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, बाघमारा विधायक ने धनसर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पथराकुली फुटबॉल ग्राउंड में एक चुनाव रैली का आयोजन किया था। इस रैली के लिए उन्होंने संबंधित प्राधिकारियों से अनुमति नहीं ली थी। विज्ञापन

सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी के इस रैली का वीडियो वायरल होने के बाद धनबाद सदर अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर ने 16 अप्रैल को धनबाद राजस्व डिप्टी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए। देवेंद्र कुमार ने अंचलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। 

अंचलाधिकारी सिंकर ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर धनसर पुलिस स्टेशन ने भाजपा प्रत्यासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया। डुलु महतो के अलावा चुनावी रैली के आयोजक सोना रजक, मनोज चौहान, बिनोद चौहान, संजय चौहान और बंटी सिंह का नाम भी एफआईआर में शामिल किया गया है। बता दें कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होने वाला है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here