न्यू मैक्सिको और कोलोराडो के जंगलों में भड़की भीषण आग

तेज हवा से न्यू मैक्सिको और कोलोराडो के सूखाग्रस्त जंगलों में भड़की आग को अग्निशमन दल के लोग बुझाने में लगे हैं। एक दिन पहले ही इस आग में 150 घर और कुछ अन्य ढांचे जलकर राख हो चुके हैं। इस हादसे से पीड़ित हजारों लोगों ने क्षेत्र के दो स्कूलों में शरण ले रखी थी, उन्हें भी वह जगह खाली करनी पड़ी है। लिंकन नेशनल फारेस्ट की प्रवक्ता लौरा रेबन ने बताया कि रुइडोसो समुदाय के पूर्वी क्षेत्र में करीब 16.6 वर्ग क्षेत्र का जंगल, वन संपदा जलकर बर्बाद हो गए हैं।

बुधवार की दोपहर जब आग लगनी शुरू हुई तब सड़क किनारे कारों का काफिले था, जिन्हें तुरंत जंगल से बाहर जाने को कहा गया। फिलहाल इस आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच अभी जारी है। हालांकि बुधवार को ही अग्निशमन दल और मौसम विभाग के लोगों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि तेज शुष्क हवाओं और गर्म मौसम के कारण न्यू मैक्सिको, आधे टेक्सास और कोलोराडो के कुछ हिस्सों में स्थित जंगलों में कभी भी आग पकड़ सकती है। विगत मंगलवार को ही दक्षिणी-पश्चिमी राकी माउंटेन के क्षेत्रों में पांच स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई थीं, जिन पर काबू पाने में अग्निशमन दल के पसीने छूट गए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here