इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro में आग लगने की घटना: कंपनी जांच ने शुरू

ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro में आग लगने की घटना की जांच शुरू हो गई है। कंपनी की ओर से यह जांच तब शुरू की गई, जब शनिवार को स्कूटर में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और बहुत से लोगों ने स्कूटर पर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े कर दिए। इसके बाद कंपनी की ओर से बयान जारी कर घटना की जांच शुरू की गई है। 

ओला इलेक्ट्रिक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, हम आग लगने की घटना से पूरी तरह अवगत हैं। इसके मूल कारण को जानने के लिए जांच की जा रही है। हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और आने वाले दिनों में अपडेट सभी के साथ साझा किया जाएगा। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सुरक्षा है। इस इसकी जांच कर रहे हैं। उस ग्राहक से संपर्क किया जा रहा है, जिसके स्कूटर में आग लगी थी। 

अचानक लगी थी आग 
इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro में आग लगने का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। यह वीडियो पुणे का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूटर सड़क किनारे खड़ा है। अचानक से स्कूटर से भारी धुंआ निकलता है और देखते ही देखते स्कूटर आग पकड़ लेता है। हालांकि, गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूटर के आसपास कोई मौजूद नहीं था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here