फिरोजपुर: विजिलेंस विभाग का अनाज मंडियों के ठेकेदारों पर एक्शन, 5 के खिलाफ मामला दर्ज

फिरोजपुर। माल ढुलाई के टेंडरों में वाहनों के जाली रजिस्ट्रेशन नंबर लगाने के मामले में पांच ठेकेदारों के खिलाफ विजिलेंस ने मामला दर्ज किया है। विजिलेंस ने जैतो व कोटकपूरा की अनाज मंडी के माल ढुलाई टेंडरों की जांच की थी। इनमें कई खामियां सामने आई हैं। यही नहीं विजिलेंस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कुछ अधिकारियों व मुलाजिमों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। 

विजिलेंस अधिकारियों को जैतो व कोटकपूरा अनाज मंडी के ढुलाई टेंडरों में अनियमितता की एक शिकायत मिली थी। उक्त शिकायत के चलते जैतो व कोटकपूरा की अनाज मंडी में माल ढुलाई के टेंडरों की जांच की गई। जांच में पता चला कि टेंडर लेने के लिए ठेकेदारों ने वाहनों के जाली रजिस्ट्रेशन नंबर दिए थे। विजिलेंस ने ठेकेदार रिशू मित्तल, पवन कुमार, विशू मित्तल, प्रेम चंद व योगेश गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

उक्त ठेकेदारों ने 2019-2020 में अपने टेंडरों के साथ नत्थी की गई ट्रकों की सूची में गलत रजिस्ट्रेशन नंबर सौंपे थे। जांच में पता चला कि उक्त नंबर बाइक व मिनी बसों के हैं। इनमें अनाज की ढुलाई नहीं की जा सकती है। यह कार्य संबंधित विभाग के कुछ अधिकारियों व मुलाजिमों की मिलीभगत से हुआ है। गेट पास को वेरिफाई किए बिना ही ठेकेदारों को भुगतान किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि इसी तरह का मामला लुधियाना में भी पकड़ा जा चुका है। कई ठेकेदारों के खिलाफ मामले दर्ज हैं। बता दें कि इस तरह की फिरोजपुर में हेराफेरी होने की शिकायत एक ठेकेदार ने विजिलेंस को दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here