रांची से दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स का बढ़ गया किराया

कोरोना काल में कई महीनों तक हवाई यात्रा पूरी तरह से बंद रही. इसके चलते सरकार और दूसरी तमाम कंपिनयों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा. अब जब एक बार फिर से हवाई यात्राएं शुरू हो गई हैं तो अब केंद्र सरकार हवाई यात्रा के किराए (Airfare) में बढ़ोतरी करने जा रही है. केंद्रीय नागर मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) की तरफ से इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

इसी कड़ी में अब झारखंड की राजधानी राची से दिल्ली का हवाई किराया बढ़ने वाला है. जानाकारी के मुताबिक हवाई यात्रा में किराए पर वृद्धि अगले महीने से लागू हो जाएगी. पहले की तुलना में अब यात्रा करने पर 13 से लेकर 16 फीसदी तक अधिक शुल्क देना होगा. नए निर्देशों के अनुसार 40 मिनट की दूरी के लिए 13 फीसदी अधिक किराया देना होगा.

60 मिनट से अधिक की दूरी पर अब देना होगा इतना किराया

अगर यात्रा की अवधि 40 से 60 मिनट की है तो यात्री को पहले की तुलना में अब 16 फीसदी अधिक यात्रा शुल्क देना होगा. अगर कोई यात्री रांची से दिल्ली का सफर करता है तो उसे अब 499 रुपये तक अधिक देने पड़ेंगे.

बता दें कि अगर रांची से दिल्ली के मौजूदा किराया के बारे में बात करें तो इस समय यात्री को 3842 से लेकर करीब 4500 रुपये देने पड़ते हैं. वहीं अगर कोई यात्री रांची से पटना के लिए यात्रा करता है तो उसे 3429 रुपये से लेकर 7,314 रुपये तक किराया देना पड़ता है अब यात्रियों को लगभग 445 रुपये अतिरिक्त यात्रा शुल्क देना होगा.

रांची से इन शहरों के लिए बढ़ गया किराया

रांची से मुंबई की यात्रा के लिए 404 रुपये अधिक रुपये देने होंगे जबकि वहीं रांची से कोलकाता के लिए हवाई यात्रा करने पर अब यात्रियों को करीब 527 रुपये अधिक भुगतान करना पड़ेगा. अगले महीनें से रांची से मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, वाराणसी के लिए करीब करीब प्रति व्यक्ति 400 रुपये अधिक किराया देना होगा. बता दें कि अभी रांची से देशभर के दूसरे बड़े अधिकतर शहरों के लिए कोरोना संक्रमण के कारण हवाई यात्रा बंद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here