पहले से ज्यादा पावरफुल होगी मारुति सुजुकी सेलेरियोये,ये हो सकते हैं खास फीचर्स

डो जापानी कार मेकर की तरफ से जो अगली सबसे बड़ी लॉन्च होगी वो है मारुति सुजुकी सेलेरियो हैचबैक. हालांकि इसे कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन इस साल के त्योहारी सीजन तक ये गाड़ी शोरूम तक पहुंच सकती है. लीक तस्वीरों से गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर का खुलासा हो चुका है. हैचबैक को अंदर की तरफ कई सारे अपडेट्स दिए जा सकते हैं तो वहीं ये गाड़ी ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आ सकती है.

गाड़ी में जो सबसे बड़ा अपडेट देने की बात कही जा रही है वो है इसका Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार होना. इस प्लेटफॉर्म पर पहले ही मारुति की कई नई गाड़ियों को तैयार किया जा रहा है. गाड़ी को लेकर कहा जा रहा है कि, इसे काफी मजबूत और इसमें स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें जंग लगने की संभावना कम होगी. गाड़ी लंबे व्हीलबेस और कैबिन के अंदर ज्यादा स्पेस के साथ आ सकती है.

2021 मारुति सेलेरियो में नया डिजाइन दिया जाएगा जिसमें आगे की तरफ पतला ग्रील और स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं. वहीं गाड़ी में नए डोर हैंडल, रिवाइज्ड टेललैम्प्स, इंक्लाइंड रियर विंडशील्ड और अपडेटेड रियर बंपर दिया जा सकता है, जिससे गाड़ी का लुक थोड़ा और दमदार नजर आ सकता है.

गाड़ी के कैबिन में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील वर्तमान के करेंट मॉडल से थोड़ा अलग होगा. स्टीयरिंग यूनिट में माउंटेड कंट्रोल्स दिए जा सकता है.

इंजन फ्रंट पर 2021 मारुति सेलेरियो में ज्यादा पावरफुल 1.2लीटर का K12 इंजन दिया जाएगा जिसे वैगन आर हैचबैक से कैरी किया गया है. मोटर का पीक पावर 82bhp होगा. गाड़ी BS6 कंप्लायंट 1.0L, 3 सिलेंडर K10 पेट्रोल यूनिट दिया जाएगा. नए सेलेरियो में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT दिया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here