अंकिता मर्डर केस: 2 अक्टूबर को काला दिवस मनाएगी यूकेडी, उत्तराखंड बंद का ऐलान

Ankita Murder case : देश भर को दहला देने वाले ऋषिकेश के अंकिता हत्याकांड और पनुवाद्योखन निवासी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के युवा दलित नेता जगदीश चंद्र द्वारा सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर जातिवादी आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के विरोध में राज्यभर तमाम जन संगठनों, व्यापार संघों और कई विपक्षी दलों ने 2 अक्टूबर को संयुक्त रूप से उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है। देहरादून के शहीद स्थल पर आयोजित बैठक में यह फैसला लेते हुए तमाम संगठनों के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि महिलाओं की अगुवाई में राज्य के तमाम मुद्दों को लेकर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए। इसमें युवाओं को मुख्य रूप से शामिल किया जाए।

इस बैठक में तय किया गया कि पहली अक्टूबर की शाम 7 बजे हर घर में दीया जलाकर अंकिता और जगदीश चंद्र को श्रद्धांजलि देंगे। जहां संभव हो वहां लोग सामूहिक रूप से दीये जलाएंगे। इससे पहले शाम 6 बजे देहरादून में गांधी पार्क से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह मशाल जुलूस पलटन बाजार सहित सभी प्रमुख बाजारों में व्यापारियों और आम लोगों से बंद में शामिल होने का अनुरोध करेगा। राज्य भर के अन्य शहरों में भी जन संगठनों से दीया जलाने और मशाल जुलूस निकालने का अनुरोध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here