बांग्लादेश की चर्चित अभिनेत्री नुसरत फारिया को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह थाईलैंड जाने की तैयारी में थीं। फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में संलिप्तता का आरोप है।
आव्रजन अधिकारियों के मुताबिक, फारिया के खिलाफ वतारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज था, जिसमें गिरफ्तारी वारंट पहले ही जारी हो चुका था। आरोप है कि वह प्रतिबंधित अवामी लीग से कथित तौर पर जुड़ी गतिविधियों में शामिल थीं और शेख हसीना समर्थकों के आंदोलनों को वित्तीय सहयोग प्रदान किया।
गिरफ्तारी के बाद फारिया को वतारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया और फिर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच को सौंपा गया। पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने बताया कि उनसे पूछताछ जारी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, फारिया की गिरफ्तारी को शेख हसीना समर्थकों पर सरकार की कड़ी कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है। राजनीतिक अस्थिरता के चलते बांग्लादेश में सांस्कृतिक हस्तियों पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है।
अभिनय में नुसरत फारिया का सफर
नुसरत फारिया ने अपने करियर की शुरुआत एक रेडियो जॉकी के रूप में की थी और 2015 में बांग्लादेश-भारत की संयुक्त फिल्म आशिकी: ट्रू लव से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उनकी सबसे चर्चित भूमिका 2023 में आई बायोपिक मुजीब: द मेकिंग ऑफ ए नेशन में रही, जिसमें उन्होंने शेख हसीना का किरदार निभाया था।