ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने शुरू की नूर खान एअरबेस की मरम्मत

नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान अपने नूर खान एअरबेस की क्षतिग्रस्त सुविधाओं की मरम्मत में जुट गया है। ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से यह स्पष्ट हुआ है कि एयरबेस पर मरम्मत का कार्य जारी है।

नूर खान एअरबेस इस्लामाबाद से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है और यह पाकिस्तान वायुसेना का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक अड्डा है।

10 मई 2025 को भारत द्वारा मिसाइल हमले में एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा था। इस हमले में एक ड्रोन कमांड सेंटर पूरी तरह तबाह हो गया था। जबकि भारत ने हमले में प्रयुक्त मिसाइलों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, विशेषज्ञों का अनुमान है कि ब्रह्मोस या SCALP एयर-लॉन्च्ड लैंड अटैक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। ब्रह्मोस मिसाइलें सुखोई-30 विमानों से और SCALP मिसाइलें राफेल विमानों से लॉन्च की गई थीं।

पुरानी और नई तस्वीरों के विश्लेषण से यह भी पता चला है कि हमले से पहले दोनों ओर लगे ट्रैक्टर-ट्रेलर नष्ट हो गए और आसपास की इमारतों को भारी नुकसान हुआ। 17 मई तक मलबा साफ कर दिया गया था और 3 सितंबर को हाल ही में ली गई तस्वीरों में नई दीवारों और निर्माण कार्य दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here