चीन के तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन पर दुनिया की निगाहें टिकी रहीं। यह बैठक ऐसे समय आयोजित हुई, जब अमेरिका द्वारा कई देशों पर भारी टैरिफ लगाए जाने से वैश्विक व्यापारिक तनाव गहराया हुआ है। इसी बीच भारत, चीन और रूस के बीच बढ़ते सहयोग ने माहौल को और अहम बना दिया।

दिलचस्प यह रहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तियानजिन में शिखर सम्मेलन में शामिल थे, उसी समय नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने भारत-अमेरिका संबंधों पर एक ट्वीट किया। दूतावास ने लिखा कि अमेरिका और भारत की साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है और यह 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है।

ट्वीट में आगे कहा गया कि इस महीने हम उन लोगों, उपलब्धियों और संभावनाओं को रेखांकित कर रहे हैं जो दोनों देशों को आगे बढ़ा रही हैं। नवाचार और उद्यमिता से लेकर रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह यात्रा दोनों देशों की स्थायी मित्रता से ही ऊर्जा प्राप्त करती है।