पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है। घोटकी जिले के बागो वाह क्षेत्र स्थित घर से टिकटॉक स्टार सुमीरा राजपूत का शव बरामद किया गया। यह मामला कुछ ही दिनों बाद सामने आया है जब टिकटॉक से चर्चित सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या की गई थी।

15 वर्षीय बेटी ने लगाया जबरन जहर देने का आरोप
सुमीरा की बेटी, जो खुद भी सोशल मीडिया पर सक्रिय है, का आरोप है कि उसकी मां पर जबरन शादी का दबाव डाला जा रहा था। शादी से इनकार करने पर उन्हें ज़हर दे दिया गया। बेटी के बयान के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

जहर देकर हत्या की आशंका, जांच जारी
प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि सुमीरा को जहरीली गोलियां दी गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहर दिए जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि हत्या के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है और मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने की पुष्टि, FIR नहीं हुई दर्ज
घोटकी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुहम्मद अनवर खेतान ने बताया कि पोस्टमार्टम में जहर दिए जाने की बात सामने आई है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। वहीं, पुलिस अधिकारी अनवर शेख ने भी बेटी के आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और जबरन विवाह को लेकर फिर से बहस को जन्म दे रही है।