दक्षिण-पूर्वी ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को अज्ञात हमलावरों ने एक अदालत परिसर को निशाना बनाते हुए गोलीबारी और ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एक बच्चे सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 20 लोग घायल हो गए। घटना के दौरान हमलावरों और सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई।

यह हमला प्रांत की राजधानी जाहेदान में हुआ, जो राजधानी तेहरान से लगभग 1,130 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। हमले के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया।

स्थानीय अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि इस आतंकी कार्रवाई के पीछे ‘जैश अल-अदल’ नामक संगठन का हाथ हो सकता है। यह संगठन ईरान के सिस्तान प्रांत और पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र की कथित ‘स्वतंत्रता’ के नाम पर पहले भी कई हिंसक हमलों को अंजाम दे चुका है।

प्रांत में बढ़ती अस्थिरता

सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत, जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है, लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों, हथियारबंद तस्करों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव का केंद्र रहा है। इसी क्षेत्र में अक्टूबर माह में ईरानी पुलिस के काफिले पर हुए हमले में कम से कम दस सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

शनिवार को हुए इस हमले के अलावा, इसी प्रांत में एक अन्य मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन सशस्त्र हमलावरों को मार गिराया।

यह इलाका ईरान के सबसे कम विकसित क्षेत्रों में गिना जाता है और यहां के बहुसंख्यक सुन्नी मुस्लिमों और देश की शिया नेतृत्व वाली सरकार के बीच वर्षों से तनाव बना हुआ है। ऐसे हमलों ने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।