शुक्रवार को थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली के लिए रवाना हुई एअर इंडिया की फ्लाइट AI 379 को बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी 156 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उड़ान के दौरान अंडमान सागर के ऊपर मंडराने के बाद पायलट ने फ्लाइट को फुकेत एयरपोर्ट पर वापस उतारा।
धमकी किसने दी, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। यह घटना अहमदाबाद में हुई विमानन आपात स्थिति के एक दिन बाद सामने आई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट AI 379 को सुरक्षित रूप से जमीन पर उतार लिया गया है और स्थानीय आपात सेवाएं विमान की गहन जांच में जुटी हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर निकाल लिया गया और पूरी फ्लाइट की जांच की जा रही है।
यह उड़ान शुक्रवार सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार 0230 GMT) फुकेत हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन उड़ान के दौरान धमकी की सूचना मिलते ही पायलट ने सावधानी बरतते हुए विमान को वापस फुकेत लाने का फैसला लिया।