लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जा रही ईजीजेट एयरलाइन की एक उड़ान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। उस व्यक्ति ने न सिर्फ जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया बल्कि विमान को बम से उड़ाने की धमकी भी दी। इसके साथ ही उसने “अमेरिका मुर्दाबाद” और “ट्रंप मुर्दाबाद” जैसे नारे भी लगाए।
घटना के बाद जब फ्लाइट ग्लासगो एयरपोर्ट पर उतरी, तो संबंधित व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी की उम्र लगभग 41 वर्ष बताई जा रही है। उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच आतंकवाद निरोधी इकाई द्वारा की जा रही है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी को “अल्लाह हू अकबर” कहते हुए भी सुना जा सकता है। वीडियो में देखा गया कि फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने स्थिति को काबू में करने के लिए उसे पकड़ लिया।
यात्रियों को कोई नुकसान नहीं, जांच में जुटी एजेंसियां
ग्लासगो टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है। एयरलाइन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही है।
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों स्कॉटलैंड के दौरे पर हैं। ट्रंप की यह यात्रा यूरोपीय संघ के साथ आर्थिक समझौते के बाद हो रही है, जिससे ट्रान्साटलांटिक व्यापार विवाद समाप्त होने की संभावना बनी है। इस दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लाइट में हुई घटना का उनसे कोई सीधा संबंध है या नहीं।