कनाडा: डे-केयर में घुसी एसयूवी, डेढ़ साल के बच्चे की मौत, कई घायल

कनाडा के टोरंटो के उत्तर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक SUV डेकेयर की खिड़की तोड़ते हुए अंदर जा घुसी। इस हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 18 महीने से तीन साल की उम्र के छह अन्य बच्चे घायल हुए। इनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना बुधवार को बच्चों को घर ले जाने से कुछ समय पहले घटी।

ड्राइवर घटनास्थल पर गिरफ्तार
यॉर्क क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, ओंटारियो के रिचमंड हिल में योंग स्ट्रीट और नॉटिंघम ड्राइव के पास स्थित डेकेयर में हुई इस दुर्घटना में तीन कर्मचारी भी घायल हुए। पुलिस ने बताया कि 70 वर्षीय ड्राइवर को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। शुरुआती जांच में यह मामला जानबूझकर किया गया कृत्य नहीं लग रहा।

अराजकता का माहौल, सभी बच्चों का पता लगाया गया
पुलिस अधिकारी केविन नेब्रीजा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वाहन पार्किंग में था, लेकिन अज्ञात कारणों से वह खिड़की से टकरा गया। उन्होंने कहा, “घटना बेहद अराजक थी। माता-पिता के लिए यह बहुत चिंताजनक पल है, लेकिन सभी बच्चों को सुरक्षित ढूंढ लिया गया है और उनके अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है।”

96 बच्चे थे इमारत में मौजूद
शाम तक घटनास्थल पर खिड़की का टूटा हुआ शीशा और कमरे के भीतर पड़ीं बच्चों की छोटी कुर्सियां दिखाई दे रही थीं। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इमारत के कई कमरों में करीब 96 बच्चे मौजूद थे। सुरक्षा कारणों से पूरे परिसर को घेर लिया गया और जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here