दक्षिण चीन सागर में फिलीपीन और चीन के तटरक्षक जहाजों के बीच टक्कर की घटना सामने आई है। स्कारबोरो शोल से लगभग दस समुद्री मील दूर, फिलीपीन तटरक्षक जहाजों को रोकने के प्रयास में चीन के तटरक्षक बल के एक जहाज की टक्कर चीन की नौसेना के युद्धपोत से हो गई। फिलीपीन तटरक्षक प्रवक्ता कमोडोर जे टैरिएला ने बताया कि इससे पहले फिलीपीन के गश्ती जहाजों ने विवादित क्षेत्र में मछुआरों के उत्पीड़न और खतरनाक युद्धाभ्यास की सूचना मिलने पर कार्रवाई की थी।
चीनी तटरक्षकों ने फिलीपीन के BRP सुलुआन जहाज पर पानी की बौछार भी की, लेकिन टैरिएला के अनुसार, फिलीपीन चालक दल की कुशलता के कारण जहाज हमले से बच निकला।
यह ऑपरेशन स्थानीय मछुआरों की शिकायत पर किया गया था, जिसमें मछली पकड़ने वाले 35 जहाजों को फिलीपीन तटरक्षक सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। यह पहल फिलीपीन सरकार द्वारा पश्चिमी विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में मछुआरों का समर्थन करने के लिए शुरू की गई है।
जब चीनी तटरक्षकों को फिलीपीन जहाजों की मौजूदगी का पता चला, तो उन्होंने उनके पीछे-पीछे अपना जहाज लगाया। इस बीच, चीनी नौसेना के एक युद्धपोत ने गलती से अपने ही तटरक्षक जहाज को टक्कर मार दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे लेकर चीन की नौसेना और तटरक्षक बल की काफी आलोचना हो रही है।