अमेरिकी डेमोक्रेटिक सांसदों ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़े ईमेल सार्वजनिक किए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एपस्टीन की यौन तस्करी से जुड़ी नाबालिग लड़कियों की जानकारी थी। ईमेल में बताया गया कि ट्रंप एक पीड़िता के साथ एपस्टीन के घर पर कई घंटे रहे।

अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने बुधवार को ये दस्तावेज जारी किए। 2011 के एक ईमेल में एपस्टीन ने अपनी सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल को लिखा था कि जो अब तक चुप है, वह ट्रंप है। एपस्टीन ने लिखा कि ट्रंप मेरे घर पर घंटों एक लड़की के साथ रहे, जिसे बाद में कमेटी ने पीड़िता बताया। एक अन्य ईमेल में पत्रकार माइकल वोल्फ को लिखा गया कि ट्रंप को लड़कियों की जानकारी थी और उसने गिस्लेन को रोकने के लिए कहा था। इस पर व्हाइट हाउस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जेफ्री एपस्टीन कौन थे?
न्यूयॉर्क में जन्मे एपस्टीन ने पेशेवर जीवन की शुरुआत शिक्षक के रूप में की थी, लेकिन 1976 में स्कूल से निकाल दिए जाने के बाद उन्होंने बैंकिंग और वित्त में करियर बनाया। 2005 में फ्लोरिडा पुलिस ने उनकी नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि एपस्टीन ने कम से कम 36 लड़कियों का यौन शोषण किया, जिनमें कुछ 14 साल की थीं। 2008 में उन्हें दोषी ठहराया गया और उन्होंने केवल 13 महीने जेल में बिताए। जुलाई 2019 में उन्हें फिर से गिरफ्तार किया गया, इस बार न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में नाबालिगों की यौन तस्करी के आरोपों में। अगस्त 2019 में एपस्टीन जेल में आत्महत्या कर गए।

एपस्टीन फाइल्स क्या हैं?
एपस्टीन फाइल्स में उनके दस्तावेज, संपर्क सूची, कॉल रिकॉर्ड, चैट, वीडियो और उनके सहयोगियों व ग्राहकों के नाम शामिल हैं। इन दस्तावेजों में हाई-प्रोफाइल हस्तियों के नाम भी हैं, जिनके एपस्टीन से संपर्क या सामाजिक रिश्ते रहे। इन रिकॉर्ड्स में नाम होना उनके अपराधों में संलिप्त होने का संकेत नहीं है, क्योंकि कई लोग सामाजिक अवसरों पर एपस्टीन से मिले थे।

कौन-कौन शामिल हैं?
एपस्टीन की संपर्क सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, माइकल जैक्सन, एलेक बाल्डविन, हार्वे वीनस्टीन, एंड्रयू कुओमो, मिक जैगर, कोर्टनी लव, नाओमी कैंपबेल, जॉन केरी, डस्टिन हॉफमैन जैसे नाम शामिल हैं। ट्रंप की पूर्व पत्नी इवाना और बेटी इवांका का नाम भी सूची में है। नवीनतम दस्तावेजों के अनुसार उनके उड़ान लॉग में बिल क्लिंटन, केविन स्पेसी, प्रिंस एंड्रयू और कई अन्य शामिल हैं।

ट्रम्प और ‘लोलिता एक्सप्रेस’
ट्रम्प ने 1993 और 1997 के बीच एपस्टीन के निजी जेट ‘लोलिता एक्सप्रेस’ से सात बार यात्रा की थी। इनमें पाम बीच और न्यूयॉर्क शहर के बीच की यात्राएं शामिल थीं। कुछ उड़ानों में उनकी तत्कालीन पत्नी मार्ला मेपल्स, बेटी टिफनी और एक देखभाल करने वाली भी थीं। एपस्टीन के अभियुक्तों की गवाही में भी ट्रंप के साथ विमान संबंधी घटनाओं का जिक्र मिलता है।

इस नई जानकारी ने ट्रंप और एपस्टीन की पुरानी दोस्ती और संभावित संलिप्तता पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।