19 मई की सुबह अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके दर्ज किए गए। यह कंपन अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के करीब आया। इस बारे में जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने साझा की है।
कितनी रही भूकंप की तीव्रता?
NCS के मुताबिक, भूकंप आज सुबह 08:54 बजे आया, जिसकी तीव्रता 4.2 मैग्नीट्यूड मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में स्थित था, जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ इलाका है। झटकों का असर पाकिस्तान के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में भी महसूस किया गया।
बीते चार दिनों में चौथा भूकंप
इस भूकंप का उपकेंद्र धरती की सतह से लगभग 140 किलोमीटर नीचे था। गौरतलब है कि यह पिछले चार दिनों में चौथी बार है जब इस क्षेत्र में भूकंप आया है।
दरअसल, अफगानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की संधि रेखा पर स्थित है। जब भारतीय प्लेट यूरेशियन प्लेट के नीचे खिसकती है, तो इससे हिंदू कुश पर्वतीय क्षेत्र में बार-बार भूकंपीय गतिविधियाँ दर्ज की जाती हैं।