मस्क ने ब्रिटेन में बेकाबू आव्रजन पर जताई चिंता, लाखों लोग रैली में शामिल

नई दिल्ली। ब्रिटेन के दक्षिणपंथी कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन की अगुवाई में शनिवार को लंदन में हुई रैली में लगभग 1.10 लाख लोग शामिल हुए। रैली के दौरान कुछ समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई, जिसके कारण सुरक्षा बलों को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया और कई उपद्रवी लोगों की पहचान की।

इस रैली में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने वीडियो के जरिए भाग लिया और ब्रिटिश सरकार की आलोचना की। मस्क ने कहा कि “ब्रिटेन की खूबसूरती खतरे में है और अनियंत्रित प्रवासन देश को तेजी से बदल रहा है।”

रॉबिन्सन, जिनका असली नाम स्टीफन याक्सली-लेनन है, ने राष्ट्रवादी और इस्लाम-विरोधी इंग्लिश डिफेंस लीग की स्थापना की थी। रैली में ज्यादातर भाषण प्रवासन विरोध पर केंद्रित रहे। फ्रांस के दक्षिणपंथी नेता एरिक जेमोर ने भी भाषण देते हुए यूरोपीय मूल के लोगों के अधिकारों पर चिंता जताई।

रैली के विरोध में ‘स्टैंड अप टू रेसिज्म’ ने लगभग 5,000 लोगों के साथ मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन, इंग्लैंड, अमेरिका और इज़राइल के झंडे और ट्रंप समर्थक टोपी पहनी। रॉबिन्सन समर्थकों ने पुलिस पर बोतलें फेंकी और झड़पें हुईं, जबकि विरोधी रैली शांतिपूर्ण रही।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के वीडियो और तस्वीरों में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी और बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मी दिखाई दिए। प्रदर्शनकारी ब्रिटिश संसद और वेस्टमिंस्टर की ओर बढ़ते दिखाई दिए, जबकि विरोधी रैली व्हाइटहॉल के अन्य छोर पर इकट्ठा हुई। पुलिस ने दोनों समूहों को अलग रखने के लिए सुरक्षा इंतजाम किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here