इथोपिया में लगभग 10 हजार साल बाद एक ज्वालामुखी फटा है, जिससे आसमान में राख का विशाल गुबार फैल गया है। वैज्ञानिकों ने इसे आधुनिक इतिहास में सबसे असामान्य ज्वालामुखी घटनाओं में से एक बताया है।

ज्वालामुखी विस्फोट के बाद उत्तरी अरब सागर तक राख का गुबार पहुंच गया है, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रद्द करना पड़ा। अधिकारियों ने एयरलाइंस को अपने ऑपरेशनल मैनुअल की समीक्षा करने, फ्लाइट प्लानिंग और रूट एडजस्ट करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, आकासा एयर, इंडिगो और KLM जैसी एयरलाइंस ने राख के गुबार के कारण कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल किया है। राख का गुबार लाल सागर से होकर यमन और ओमान की ओर बढ़ा और अब उत्तरी अरब सागर तक फैल चुका है।

डीजीसीए (DGCA) ने सभी एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे राख से प्रभावित क्षेत्रों से बचें और फ्लाइट प्लानिंग, रूट और फ्यूल का ध्यान रखें। इसके अलावा, किसी भी इंजन पर असर, केबिन में धुआं या बदबू जैसी घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करने को कहा गया है। अगर राख एयरपोर्ट पर असर डालती है, तो रनवे और टैक्सीवे की तुरंत जांच करनी होगी।

यह विस्फोट हजारों साल में पहली बार हुआ है और इसके असर को देखते हुए सभी संबंधित एयरपोर्ट और एयरलाइंस ने सतर्कता बढ़ा दी है।