ग्रीनवुड में बीएपीएस मंदिर पर चौथा हमला, भारतीय दूतावास ने की सख्त कार्रवाई की मांग

अमेरिका के इंडियाना राज्य के ग्रीनवुड स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में एक बार फिर तोड़फोड़ और आपत्तिजनक नारे लिखने की घटना सामने आई है। 10 अगस्त की रात कुछ अराजक तत्वों ने मंदिर के साइनबोर्ड और दीवारों पर एंटी-इंडिया संदेश लिखे, जिसे ‘घृणा अपराध’ माना जा रहा है। यह पिछले एक वर्ष में मंदिर पर चौथा हमला है, जिससे हिंदू समुदाय में आक्रोश है।

BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे हमले समुदाय की एकजुटता को और मजबूत करते हैं। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने इसे खालिस्तानी समर्थकों की करतूत बताया और कहा कि ‘हिंदुत्व’ शब्द का नकारात्मक प्रचार इस तरह की नफरत को बढ़ावा देता है।

भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया
शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए महावाणिज्य दूत और ग्रीनवुड के मेयर की बैठक में समुदाय से सतर्क और एकजुट रहने की अपील की। साथ ही, स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की।

पहले भी हो चुके हैं हमले
BAPS संगठन के अनुसार, एक साल में चौथी बार मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है। इससे पहले मार्च 2024 में कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित BAPS मंदिर में भी तोड़फोड़ हुई थी, जिसमें दीवारों पर आपत्तिजनक संदेश लिखे गए थे। उस समय भारत सरकार ने इस घटना को “घृणित” करार देते हुए अमेरिकी प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।

स्थानीय और वैश्विक चिंता
ग्रीनवुड घटना के बाद BAPS संगठन और भारतीय दूतावास ने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को पकड़ने की अपील की है। हिंदू संगठनों ने भी अमेरिकी सरकार से पूजा स्थलों की सुरक्षा कड़ी करने की मांग की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले हुई इस घटना ने समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here