भारत अब भरोसेमंद साझेदार नहीं, 24 घंटे में बढ़ेगा टैरिफ- ट्रंप की चेतावनी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को व्यापार शुल्क यानी टैरिफ के मुद्दे पर सख्त चेतावनी दी है। भारत और रूस के बढ़ते व्यापारिक संबंधों से नाराज ट्रंप ने कहा है कि भारत अब भरोसेमंद कारोबारी साझेदार नहीं रहा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगले 24 घंटे के भीतर भारत पर लगने वाले टैरिफ को और बढ़ाया जाएगा।

अमेरिकी मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलने वाला देश है। उन्होंने कहा, “भारत अमेरिका से व्यापार करता है, लेकिन हम उससे व्यापार नहीं कर पाते। हमने 25 फीसदी टैरिफ तय किया था, लेकिन अब मैं इसे और अधिक बढ़ाने की योजना में हूं क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा है और इस तरह वह रूस की युद्ध क्षमता को ताकत दे रहा है।”

ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर भी भारत को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने लिखा था कि भारत न केवल रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीद रहा है, बल्कि उसे वैश्विक बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं कि रूस की यह युद्ध मशीन यूक्रेन में कितनी जानें ले रही है। इसी कारण उन्होंने भारत पर शुल्क और बढ़ाने का निर्णय लिया है।

अप्रैल में की थी शुल्क बढ़ाने की घोषणा

इससे पहले अप्रैल में ट्रंप ने उन देशों से होने वाले आयात पर 50 फीसदी तक ‘पारस्परिक कर’ (Reciprocal Tariff) लगाने का ऐलान किया था, जिनके साथ अमेरिका का व्यापार घाटा है। उन्होंने 1977 के एक कानून का हवाला देते हुए व्यापार घाटे को ‘राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित करने की बात कही थी, ताकि अपने इस फैसले को वैधता दी जा सके।

हालांकि जब इस नीति की आलोचना शुरू हुई, तो ट्रंप ने अन्य देशों को बातचीत का मौका देने के लिए इन शुल्कों को 90 दिनों के लिए टाल दिया था। इस दौरान कुछ देशों ने अमेरिका के साथ समझौते कर लिए और शुल्क बढ़ने से बच गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here