भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर यात्रा बुकिंग प्लेटफार्मों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए हवाई टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी है। यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें इन देशों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। माना जा रहा है कि ये दोनों देश पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीयों को सलाह दी गई है कि संवेदनशील क्षेत्रों की यात्रा की योजना बनाने से पहले सतर्कता बरतें।

यात्रा प्लेटफार्मों का रुख:

  1. कॉक्स एंड किंग्स का बड़ा फैसला:
    • कॉक्स एंड किंग्स ने तुर्किये, अजरबैजान और उज्बेकिस्तान के लिए सभी यात्रा टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी है।
    • कंपनी के निदेशक करण अग्रवाल ने कहा कि यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
    • उन्होंने भारतीय यात्रियों से भी अपील की है कि मौजूदा हालात को देखते हुए इन देशों की यात्रा केवल आवश्यक होने पर ही करें।
  2. ईजमाई ट्रिप की एडवाइजरी:
    • ईजमाई ट्रिप ने सोशल मीडिया पर ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
    • कंपनी ने कहा कि पहलगाम हमले और भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए यात्रियों को केवल अत्यावश्यक स्थिति में ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।
    • ईजमाई ट्रिप के अध्यक्ष निशांत पिट्टी ने मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यात्रियों को आधिकारिक यात्रा सलाह पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
  3. ट्रावोमिंट ने भी समर्थन किया:
    • ट्रावोमिंट ने तुर्किये और अजरबैजान के बहिष्कार के आह्वान का समर्थन करते हुए इन देशों के लिए सभी यात्रा पैकेजों की बिक्री रोक दी है।
    • कंपनी के चेयरमैन आलोक के सिंह ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान, तुर्किये और अजरबैजान के साथ बढ़ते तनाव के चलते यह कड़ा निर्णय लिया गया है।
    • मौजूदा बुकिंग रद्द करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, और आपातकालीन स्थिति में उड़ान बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

होटल बुकिंग पर भी असर:

  • फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) के उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने बताया कि राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में होटल बुकिंग रद्द कर दी गई है।
  • संवेदनशील क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रम भी स्थगित किए जा रहे हैं।
  • होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है।

भारत का करारा जवाब:

  • पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए।
  • इसके जवाब में पाकिस्तान ने एक दर्जन से अधिक भारतीय सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले का प्रयास किया।
  • भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया।