आयरलैंड की राजधानी डबलिन के टॉलेट क्षेत्र में 40 वर्षीय एक भारतीय नागरिक पर नस्लीय हमले की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित तीन सप्ताह पहले ही रोजगार की तलाश में वहां पहुंचा था। हमलावरों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसे चेहरे, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल वह स्थानीय अस्पताल में भर्ती है।

भारतीय दूतावास ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित और उसके परिजनों से संपर्क साधा है। दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "डबलिन के टॉलेट क्षेत्र में एक भारतीय नागरिक पर हुए हमले को लेकर हम पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। आयरिश अधिकारियों के साथ भी इस मामले को लेकर बातचीत जारी है।"

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार शाम पार्कहिल रोड पर यह हमला हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच फिलहाल जारी है।

डबलिन में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आयरिश मीडिया की संवेदनहीनता और अस्पष्ट रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा, “अगर यह हमला नहीं था, तो फिर इतनी गंभीर चोटें कैसे आईं? इस मुद्दे पर मीडिया की चुप्पी और ढीलापन हैरान करने वाला है। हमें उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई होगी।”

वहीं, फाइन गेल पार्टी से जुड़े डबलिन साउथ के स्थानीय पार्षद बेबी पेरेप्पाडन ने सोमवार को अस्पताल में पीड़ित से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पीड़ित अब भी मानसिक आघात में है।

उत्तरी आयरलैंड में गोलीबारी से दो की मौत

इस बीच उत्तरी आयरलैंड से एक और गंभीर घटना की खबर सामने आई है। बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी कि एक ग्रामीण इलाके में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह वारदात मैगुइरेसब्रिज गांव में हुई, जो बेलफास्ट से लगभग 120 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। स्थानीय विधायक जेम्मा डोलन ने इसे 'स्थानीय स्तर की घटना' बताया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस गोलीबारी से आसपास के लोगों को कोई खतरा नहीं है।