इस्राइली हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी अली शादमानी की मौत

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांड सेंटर के प्रमुख अली शादमानी की मृत्यु हो गई है। सरकारी मीडिया ने बुधवार को इस खबर की पुष्टि की, जबकि इस्राइल ने 17 जून को ही दावा किया था कि वह एक लक्षित हवाई हमले में शादमानी को मार चुका है। ईरान के सैन्य ढांचे में उन्हें एक अत्यंत महत्वपूर्ण रणनीतिक पद प्राप्त था।

तेहरान में हुए हमले में घायल हुए थे शादमानी
इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) ने दावा किया था कि शादमानी को मध्य तेहरान में एक सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए हमले में निशाना बनाया गया। उस वक्त वह ईरान की सैन्य आपात कमान के नए प्रमुख नियुक्त हुए थे। उन्हें यह जिम्मेदारी मेजर जनरल गुलाम अली राशिद के स्थान पर दी गई थी, जिनकी मौत इसी महीने के प्रारंभ में हुई थी।

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने जताया आक्रोश
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शादमानी की मृत्यु को “हत्या” बताया है और इस हमले का जवाब देने की कसम खाई है। उनकी मृत्यु के बाद क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों पर लगातार हमले
बीते कुछ दिनों में इस्राइली हवाई हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य और खुफिया अधिकारियों को निशाना बनाया गया है। इनमें रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के प्रमुख और एयरस्पेस कमांडर अमीर अली हाजीजादेह और खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी शामिल हैं। इन हत्याओं के चलते ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई की आंतरिक सुरक्षा टीम कमजोर हुई है, जिससे रणनीतिक निर्णयों में चूक की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here