दो वर्षों से जारी इस्राइल और हमास के बीच का संघर्ष अब समाप्ति की ओर बढ़ता दिख रहा है। दोनों पक्षों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में प्रस्तावित संघर्षविराम योजना के पहले चरण पर सहमति जता दी है। काहिरा में हुई बातचीत के दौरान यह समझौता तय हुआ, जिसके तहत हमास 7 अक्तूबर 2023 के हमले के बाद बंदी बनाए गए इस्राइली नागरिकों की रिहाई करेगा।

इस बीच, अमेरिका ने गाजा में लागू होने वाले युद्धविराम समझौते की निगरानी के लिए करीब 200 सैनिक इस्राइल भेजने की तैयारी की है। ये सैनिक वहां स्थापित किए जा रहे सिविल-मिलिट्री समन्वय केंद्र में तैनात रहेंगे और राहत, सुरक्षा तथा मानवीय सहायता से जुड़े कार्यों का समन्वय करेंगे। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, कोई भी सैनिक गाजा में प्रवेश नहीं करेगा, बल्कि वे इस्राइल से ही सहायता अभियानों की निगरानी करेंगे। इस पहल में अमेरिका के साझेदार देशों, गैर-सरकारी संगठनों और निजी एजेंसियों की भी भागीदारी होगी।

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की कैबिनेट ने भी हमास के कब्जे में बंधकों की रिहाई से संबंधित समझौते की रूपरेखा को मंजूरी दे दी है। सरकार ने इसे युद्धविराम लागू करने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।

गाजा संघर्ष की पृष्ठभूमि

यह संघर्ष 7 अक्तूबर 2023 को हमास के इस्राइल पर हमले से शुरू हुआ था, जिसमें करीब 1,200 लोगों की मौत हुई और लगभग 250 इस्राइली बंधक बनाए गए। इसके बाद इस्राइल ने गाजा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पूर्ण घेराबंदी और हवाई हमले शुरू कर दिए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक इस युद्ध में 67,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में गंभीर मानवीय संकट और भुखमरी की स्थिति की पुष्टि की है।

युद्धविराम के पहले चरण की रूपरेखा

समझौते के तहत हमास 48 इस्राइली बंधकों को रिहा करेगा, जिनमें से लगभग 20 के जीवित होने की संभावना है। इसके बदले इस्राइल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को मुक्त करेगा, जिनमें महिलाएं, बच्चे और आजीवन कारावास पाए कैदी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, एक इस्राइली बंधक के बदले 100 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने पर सहमति बनी है।

युद्धविराम के दौरान दोनों पक्ष सभी सैन्य गतिविधियां, जैसे हवाई हमले और तोपों की गोलाबारी, अस्थायी रूप से रोक देंगे। सेना अपने मौजूदा ठिकानों पर बनी रहेगी जब तक कि पूर्ण युद्धविराम की शर्तें पूरी तरह लागू नहीं हो जातीं।

ट्रंप ने कहा—“अब तक आठ युद्ध रुकवाए”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अब तक आठ युद्ध या बड़े संघर्षों को रुकवाया है। उन्होंने कहा, “जिस संघर्ष के बारे में मुझे लगा था कि यह सबसे तेजी से खत्म होगा, वह रूस-यूक्रेन युद्ध था। मुझे विश्वास है कि वह भी जल्द समाप्त होगा। लेकिन इस बीच हर हफ्ते हजारों सैनिकों की जान जा रही है, जो बेहद दुखद है।”

यह समझौता न केवल मध्य पूर्व में शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि अमेरिका एक बार फिर वैश्विक कूटनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।