मध्य इजराइल स्थित बीर्शेबा अस्पताल पर हुए ईरानी हमले के बाद इजराइल की प्रतिक्रिया बेहद तीखी रही। रक्षा मंत्री योव गैलांत कैट्ज़ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को निशाने पर लिया जाएगा। उनका यह बयान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की उस चेतावनी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने हमले का कड़ा जवाब देने की बात कही थी।
‘खामेनेई को भुगतना होगा अंजाम’
द जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल के रक्षा मंत्री ने बीर्शेबा अस्पताल पर हुए हमले को युद्ध अपराध करार देते हुए इसे खामेनेई की सीधी जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि ईरान की इस हरकत का जवाब अब उसी की भाषा में दिया जाएगा। "हम खामेनेई की सत्ता को हिला देंगे," उन्होंने कहा।
रक्षा मंत्री का मानना है कि ईरान के हाइपरसोनिक मिसाइलों के इस्तेमाल से यह साफ हो गया है कि वह क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।
नेतन्याहू की चेतावनी: ईरान को चुकानी होगी कीमत
इस हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने बयान जारी कर कहा कि इजराइल इस हमले को अनदेखा नहीं करेगा और ईरान को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
हमले में अस्पताल तबाह, छह गंभीर घायल
गुरुवार को ईरान की ओर से इजराइल के बीर्शेबा अस्पताल पर मिसाइल हमला किया गया, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 20 से अधिक लोगों को मामूली चोटें आईं। इजराइली अधिकारियों ने पुष्टि की कि अस्पताल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
ईरानी पक्ष का कहना है कि यह हमला इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के कमांड क्षेत्र पर किया गया था।
तेहरान में खामेनेई ने ली शरण
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, संभावित इजराइली जवाबी हमले के मद्देनज़र ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई अपने परिवार सहित तेहरान के लाविजान स्थित भूमिगत बंकर में चले गए हैं, जो एक संवेदनशील न्यूक्लियर साइट और सेना के मुख्यालय के नजदीक है।
गौरतलब है कि खामेनेई ईरान के सर्वोच्च सैन्य कमांडर भी हैं। उन्होंने हाल ही में बयान जारी करते हुए कहा था कि ईरान किसी भी परिस्थिति में अमेरिका के समक्ष झुकने वाला नहीं है।