गाजा। इजरायली सेना द्वारा गाजा पट्टी पर हमले लगातार जारी हैं। अब तक इस संघर्ष में 58 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बीते 24 घंटों में 139 और लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है।
शरणार्थी शिविर में पानी भरते बच्चों पर हमला
रविवार को नुसेरत शरणार्थी शिविर में उस समय दर्दनाक हादसा हुआ जब स्थानीय लोग जल वितरण केंद्र पर पानी भरने पहुंचे थे। तभी वहां मिसाइल गिर गई, जिससे कई लोगों की जान चली गई। मृतकों में अधिकांश बच्चे बताए जा रहे हैं।
तकनीकी त्रुटि से हुआ हमला: इजरायली सेना
इजरायल की सेना ने इस घटना पर खेद जताते हुए इसे मानवीय त्रासदी बताया है। सेना के अनुसार यह हमला तकनीकी खराबी के कारण हुआ, वास्तविक लक्ष्य कोई और था। इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा, “हम निर्दोष नागरिकों को हुई क्षति के लिए दुख प्रकट करते हैं। इस घटना की जांच की जा रही है।”
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मृत्यु हुई है और 17 घायल हैं। अल-अवदा अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सक डॉ. अहमद अबू सैफान ने बताया कि मृतकों में 6 बच्चे हैं।
पानी के लिए संघर्ष बना मौत का कारण
गाजा में बीते कई सप्ताहों से पीने के पानी की भारी किल्लत देखी जा रही है। ईंधन की आपूर्ति ठप होने के कारण सीवरेज प्रणालियाँ भी बंद हैं, जिसके चलते लोग सार्वजनिक जल केंद्रों पर निर्भर हो गए हैं। यह दुर्घटना भी ऐसी ही स्थिति के बीच हुई।
एक अन्य हमले में वरिष्ठ चिकित्सक समेत 12 की मौत
फिलिस्तीनी मीडिया के अनुसार, रविवार सुबह गाजा सिटी के एक व्यस्त बाज़ार क्षेत्र में हुए एक अन्य हवाई हमले में 12 लोगों की जान गई, जिनमें एक वरिष्ठ डॉक्टर भी शामिल थे।