प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीन के तियानजिन में द्विपक्षीय वार्ता की। बैठक की खासियत यह रही कि दोनों नेता एक ही कार में साथ बैठे और स्थल तक पहुंचे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि एससीओ शिखर सम्मेलन की कार्यवाही के बाद वे राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता स्थल की ओर रवाना हुए। उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन के साथ संवाद हमेशा उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहता है।
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब आने वाले कुछ महीनों में पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर बैठक के लिए भारत आने वाले हैं। वार्ता के दौरान यूक्रेन संघर्ष और भारत-रूस संबंधों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।