नेपाल: कई जगहों से हटाया गया कर्फ्यू; अंतरिम सरकार का कैबिनेट विस्तार कल

नेपाल में राजनीतिक परिस्थितियों में तेज़ी से बदलाव हुआ है। हालिया जनरल जेनरेशन (Gen Z) के प्रदर्शन के बाद केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। राजधानी काठमांडू समेत कई इलाकों में प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ हुई। हिंसक प्रदर्शनों के कुछ दिन बाद, शनिवार को सुशीला कार्की ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल ली। वहीं, पूर्व पीएम ओली के खिलाफ हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। रविवार को अंतरिम सरकार का विस्तार होने की संभावना है।

पिछले हफ्ते नेपाल में सोशल मीडिया पर पाबंदी और सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण शुरू हुए जेन-जेड प्रदर्शन में करीब 50 लोगों की मौत हुई। प्रारंभ में सोशल मीडिया बैन हटाया गया, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

ओली के इस्तीफे के बाद, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नेपाली संसद पर हमला किया और आग लगा दी। कई नेता देश छोड़कर चले गए, जबकि कुछ नेताओं ने पद से इस्तीफा दे दिया। शुक्रवार रात सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया।

निवर्तमान पीएम ओली पर आरोप है कि उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे जेन-जेड युवाओं पर गोलीबारी का आदेश दिया। मामले की शिकायत कांग्रेस सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने कपिलवस्तु के मुख्य जिला अधिकारी दिल कुमार तमांग के माध्यम से मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्कल, न्यू बनेश्वर में दर्ज कराई।

अंतरिम सरकार के तहत कार्की रविवार को कैबिनेट का विस्तार कर सकती हैं। उन्होंने कहा है कि कैबिनेट सदस्य चुनाव लड़ सकते हैं। संभावित नामों में कुलमन घीसिंग, बालेंद्र शाह बालेन और सुमाना श्रेष्ठ शामिल हैं। हालांकि, जेन-जेड का कोई प्रतिनिधि अंतरिम सरकार में शामिल नहीं होगा, लेकिन वे इसकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे।

साथ ही, नेपाल में कर्फ्यू और प्रतिबंध हटाए जाने के बाद दैनिक जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। बाजार, दुकानें और शॉपिंग मॉल खुल गए हैं, और सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई है। सरकारी इमारतों में सफाई अभियान भी जारी है, जिन्हें प्रदर्शन के दौरान नुकसान पहुंचा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here