ऑपरेशन सिंदूर में नुकसान कबूलने पर मजबूर पाकिस्तान, मारे गए सैनिकों का आंकड़ा जारी

भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुई लड़ाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान सरकार इस सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है। चार दिनों तक चले इस संघर्ष में भारतीय जवाबी कार्रवाई इतनी तीव्र थी कि पाकिस्तान के कई शहरों में भारतीय गोलाबारी की आवाजें गूंजती रहीं। कई एयरबेस, एयरपोर्ट और स्टेडियम भी तबाह हो गए।

लड़ाई में पाकिस्तानी सैनिकों का नुकसान

पाकिस्तान सरकार ने अब जाकर मृतकों की संख्या जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, तनाव के दौरान पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए और 78 घायल हुए। इनमें थल सेना और वायु सेना दोनों के जवान शामिल हैं।

थल सेना के मारे गए जवान:

  1. नाइक अब्दुर्रहमान
  2. लांस नाइक दिलावर खान
  3. लांस नाइक इक़रामुल्लाह
  4. नाइक वकार खालिद
  5. सिपाही मोहम्मद अदील अकबर
  6. सिपाही निसार

वायु सेना के मारे गए जवान:

  1. स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ़
  2. चीफ टेक्नीशियन औरंगज़ेब
  3. सीनियर टेक्नीशियन नजीब
  4. कॉर्पोरल टेक्नीशियन फारूक
  5. सीनियर टेक्नीशियन मुबश्शिर

अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद सीजफायर

भारत की कड़ी कार्रवाई से परेशान पाकिस्तान ने युद्धविराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद मांगी। ट्रंप के हस्तक्षेप के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की गई। हालांकि, पाकिस्तान ने खुद को विजयी दिखाने की कोशिश की, लेकिन सैनिकों के हताहत होने के ये आंकड़े उसकी सच्चाई बयां कर रहे हैं।

भारतीय सेना का बलिदान

भारत की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में भारतीय सेना के भी 8 जवान शहीद हुए हैं। भारतीय सेना के साहस और सटीक जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here