थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक व्यस्त ताजा खाद्य बाजार में अंधाधुंध फायरिंग के चलते कम से कम छह लोगों की जान चली गई। मृतकों में चार सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। चश्मदीदों के अनुसार, आरोपी ने बाजार में घुसते ही बेतरतीब तरीके से गोलियां चलाईं और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच में जुटी, सीमा विवाद से संबंध की आशंका
बंग सू जिले के डिप्टी पुलिस प्रमुख वोरापट सुकथाई ने बताया कि यह एक संगठित गोलीबारी की घटना प्रतीत हो रही है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस हमले का थाईलैंड और कंबोडिया के बीच चल रहे सीमा विवाद से कोई संबंध तो नहीं है।
थाईलैंड में बढ़ते गोलीबारी के मामले चिंता का विषय
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में थाईलैंड में हथियारबंद हिंसा के मामले बढ़े हैं। मई 2025 में यू थोंग जिले के बन डॉन उप-जिले में एक युवक ने फायरिंग कर दो महिलाओं और एक पुरुष को मौत के घाट उतार दिया था। यह घटना एक स्कूल के पास हुई थी, हालांकि सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
अक्टूबर 2023 में भी बैंकॉक के सियाम परागॉन मॉल में 14 साल के किशोर द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की जान गई थी। वहीं, अक्टूबर 2022 में पूर्वोत्तर थाईलैंड के एक चाइल्ड केयर सेंटर में हुए भयावह हमले में 36 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 24 बच्चे थे। उस हमले को अंजाम देने वाला व्यक्ति थाई पुलिस का पूर्वकर्मी था, जिसने बाद में अपने परिवार और खुद की जान भी ले ली थी।