नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की। यह चर्चा ऐसे समय हुई जब पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात दो दिन बाद निर्धारित है। बातचीत के दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हालिया हालात और चुनौतियों की जानकारी साझा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और शांति बहाली के लिए भारत के निरंतर प्रयासों को दोहराया। उन्होंने कहा कि भारत हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मोदी ने लिखा— “राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर चर्चा के लिए धन्यवाद। हमने संघर्ष की मानवीय चुनौतियों और स्थिरता की दिशा में प्रयासों पर विचार साझा किए। भारत शांति स्थापित करने की हर कोशिश का समर्थन करता है।”
वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट कर पीएम मोदी से हुई चर्चा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले साझा रुख को लेकर समन्वय किया गया। जेलेंस्की ने उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में वह प्रधानमंत्री मोदी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे।