पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक युवक-युवती की बेरहमी से हत्या होते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह मामला कथित ऑनर किलिंग से जुड़ा है, जहां प्रेम-विवाह करने पर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक महिला को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले जाते हैं और गोली मारकर उसकी हत्या कर देते हैं। महिला के पास ही एक पुरुष का खून से लथपथ शव पड़ा है, जिससे अनुमान है कि दोनों की एक साथ हत्या की गई। मृतकों की पहचान बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रूप में हुई है।
चौंकाने वाली बात यह है कि महिला को मारने से पहले उसे कुरान की एक प्रति सौंपी जाती है। वीडियो में महिला सिर पर शॉल ओढ़े नज़र आती है और एक व्यक्ति से कहती है, “मेरे साथ सात कदम चलो, फिर मुझे गोली मार देना। तुम्हें सिर्फ मुझे गोली मारने की इजाजत है।” इसके बाद एक युवक उसकी पीठ पर बंदूक तानता है और कई राउंड फायर करता है। तीसरी गोली लगते ही महिला ज़मीन पर गिर जाती है, फिर भी गोलीबारी जारी रहती है।
यह वारदात कथित तौर पर मई में, ईद-उल-अजहा से तीन दिन पहले हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान समेत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आक्रोश फैल गया है। महिला अधिकार संगठनों ने कड़ी कार्रवाई और ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त कानूनों की मांग की है।
पुलिस ने अब तक इस मामले में 13 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें महिला का भाई और एक आदिवासी सरदार भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, हत्या का आदेश कबायली प्रमुख सरदार सतकजई ने दिया था, जिसे महिला के भाई ने इस विवाह को लेकर शिकायत की थी। पुलिस अधिकारी नवीद अख्तर ने पुष्टि की है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है और जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।