पुतिन के तीन गुप्त बंकरों का खुलासा: पूर्व सुरक्षा अधिकारी का दावा

नाटो देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पुतिन के पूर्व सुरक्षा अधिकारी कराकुलोव ने दावा किया है कि राष्ट्रपति ने अपने लिए तीन गुप्त बंकर तैयार करवाए हैं। इन्हीं बंकरों से वह बैठकों और सरकारी कामकाज का संचालन करते हैं।

कराकुलोव के अनुसार, पुतिन ने काला सागर, सोची और मॉस्को में तीनों बंकर एक जैसे बनवाए हैं ताकि किसी को पता न चल सके कि वह किस बंकर में मौजूद हैं।

कैसे बने हैं पुतिन के बंकर?
बिजनेस इनसाइडर ने 2023 में एक रिपोर्ट में ब्लैक सी के पास स्थित बंकर को लेकर खुलासा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह बंकर जमीन से लगभग 50 मीटर नीचे बना है और इसकी लागत करीब 1 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। इसमें 15 इंच मोटी कंक्रीट की दीवारें हैं, जिन्हें भेदा जाना लगभग असंभव है। बंकर में आधुनिक वेंटिलेशन और सीवरेज सिस्टम मौजूद है।

भीतर पुतिन के दफ्तर जैसा सेटअप है, जहां वह ज्यादातर समय बिताते हैं। हाल ही में उनके एक मीडिया सलाहकार ने दावा किया कि पुतिन रोजाना केवल कुछ ही घंटे सोते हैं और 18 घंटे से अधिक समय काम में लगाते हैं।

सुरक्षा को लेकर पुतिन की रणनीति
कराकुलोव का कहना है कि पुतिन अपनी आवाजाही को लेकर धोखा देने की रणनीति अपनाते हैं। कई बार उनका काफिला बाहर भेज दिया जाता है, लेकिन वह स्वयं बंकर से बाहर नहीं निकलते। कराकुलोव अब यूरोप में रह रहे हैं और समय-समय पर पुतिन की सुरक्षा प्रणाली से जुड़े खुलासे करते रहते हैं।

कैसी है पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था?
पुतिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी रूस की विशेष बल इकाई के पास है, जिसमें केवल 35 वर्ष से कम आयु के जवानों को शामिल किया जाता है। इन जवानों के पास अत्याधुनिक हथियारों के साथ ड्रोन और इंटरसेप्टर जैसी तकनीक भी होती है। ‘मॉस्को टाइम्स’ के अनुसार, उनके अंगरक्षकों के पास रूस निर्मित 9 मिमी एसआर-1 वेक्टर पिस्तौल रहती है, जो आपात स्थिति में प्रयोग की जाती है।

पुतिन कम ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाते हैं, लेकिन जहां भी जाते हैं, वहां विशेष बल के जवान कार्यक्रम स्थल को एक महीने पहले से सुरक्षित कर लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here