सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता इमरान खान की अदियाला जेल में मौत की खबर ने सनसनी फैला दी है। वायरल पोस्टों में दावा किया गया कि उन्हें आईएसआई द्वारा जहर देकर मारा गया है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया और ‘Pakistan Observer’ ने इन दावों को निराधार और फर्जी बताया है। अब तक पाकिस्तान सरकार या जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कुछ वीडियो क्लिप्स भी एक्स (पूर्व ट्विटर) और व्हाट्सएप पर प्रसारित हुईं, जिनमें इमरान खान को घायल अवस्था में दिखाने का दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर एक कथित प्रेस विज्ञप्ति भी प्रसारित की जा रही है, जिसमें इमरान खान की हिरासत में मौत की पुष्टि होने की बात कही गई है। हालांकि इसकी सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं और सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
पाकिस्तानी मीडिया ने इस अफवाह के पीछे भारतीय ट्रोल्स की भूमिका का भी आरोप लगाया है और कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं। ‘Pakistan Observer’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इमरान खान न केवल जीवित हैं, बल्कि उन्होंने अपनी कानूनी टीम के माध्यम से जमानत के लिए याचिका भी दायर की है। यह कानूनी प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।