कीव में रूस का बड़ा हमला: मिसाइलों से ईयू प्रतिनिधिमंडल भवन क्षतिग्रस्त, कई मौतें

कीव में रूस के ताजातरीन हमले में यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल भवन को बड़ा नुकसान हुआ है। इस जानकारी यूरो न्यूज ने यूक्रेन में ईयू की राजदूत कैटरीना माथेरनोवा के हवाले से दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलें दागीं, जिनमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए। हालांकि, प्रतिनिधिमंडल भवन पर हुए हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

राजदूत माथेरनोवा ने हमले की कड़ी निंदा की और इसे मास्को का शांति प्रयासों के प्रति “सच्चा जवाब” बताया। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि वह हमले से भयभीत हैं और उन्होंने यूक्रेनी नागरिकों और ईयू कर्मचारियों के प्रति समर्थन जताया। उन्होंने कहा, “यूरोपीय संघ डरने वाला नहीं है। रूस की आक्रामकता हमारे संकल्प को और मजबूत करती है।” यूरोपीय विस्तार आयुक्त मार्टा कोस ने भी हमले की आलोचना की और यूक्रेनी लोगों व ईयू कर्मचारियों के प्रति एकजुटता दिखाई।

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि कीव में मिसाइल हमले के बाद बचावकर्मी मलबा हटाने में जुटे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि कम से कम 8 लोग मारे गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, और सभी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन ने यूरोपीय परिषद की वापसी योजना के प्रस्ताव की आलोचना की है और इसे मास्को की ओर से अपराध की मौन स्वीकृति बताया। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस लंबे समय से युद्ध अपराध और नागरिकों तथा युद्धबंदियों पर अत्याचार के लिए जिम्मेदार रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here