अमेरिका में स्थायी निवास यानी ग्रीन कार्ड रखने वालों के लिए चिंताजनक खबर सामने आई है। अमेरिकी सीमा सुरक्षा एजेंसी कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी ग्रीन कार्ड धारक के रिकॉर्ड में कोई आपराधिक इतिहास दर्ज है, तो उनका स्थायी निवासी दर्जा समाप्त किया जा सकता है। यही नहीं, अमेरिका में प्रवेश के दौरान उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है। CBP ने कहा है कि ग्रीन कार्ड कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है।
कानून का उल्लंघन बना सकता है बड़ी परेशानी
CBP के अनुसार, अमेरिकी आव्रजन कानून सरकार को यह अधिकार देते हैं कि वह उन ग्रीन कार्ड धारकों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन्होंने कभी किसी भी प्रकार का कानून तोड़ा हो। इसमें गंभीर अपराधों के साथ-साथ अपेक्षाकृत छोटे उल्लंघन भी शामिल हैं। यदि कोई व्यक्ति अमेरिका के किसी प्रवेश बिंदु पर पकड़ा जाता है और उसके रिकॉर्ड में कोई आपत्तिजनक जानकारी मिलती है, तो उसे सीधे हिरासत में लिया जा सकता है।
अप्रवासी समुदाय में चिंता का माहौल
CBP के इस रुख के बाद प्रवासी समुदाय, खासकर लंबे समय से अमेरिका में बसे ग्रीन कार्ड धारकों में चिंता व्याप्त हो गई है। सामाजिक संगठनों और कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि CBP की भाषा चेतावनी से अधिक दबाव बनाने वाली प्रतीत हो रही है। सवाल यह भी उठने लगे हैं कि क्या ग्रीन कार्ड अब स्थायित्व का प्रतीक रहा, या यह शर्तों के अधीन एक अस्थायी दर्जा भर बनकर रह गया है।
अमेरिकी कानून क्या कहता है?
‘इमिग्रेशन एंड नेशनलिटी एक्ट’ के तहत कुछ गंभीर अपराध—जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी, या घरेलू हिंसा—के मामलों में ग्रीन कार्ड धारकों को निर्वासित किया जा सकता है। हाल की सख्ती से यह संकेत मिल रहा है कि अब अपेक्षाकृत मामूली अपराधों पर भी एजेंसियां कार्रवाई कर सकती हैं।
'मौकों की ज़मीन' पर नया सवाल
अमेरिका को लंबे समय से अवसरों की भूमि माना जाता रहा है, लेकिन हालिया सख्ती ने इस छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लाखों ग्रीन कार्डधारक, जो वर्षों से अमेरिका में कर अदा कर रहे हैं और मेहनत से जीवनयापन कर रहे हैं, अब अपने पुराने आपराधिक रेकॉर्ड को लेकर चिंतित हैं। कई ऐसे लोग भी हैं जिनकी छोटी भूलें अब उनके लिए गंभीर नतीजे ला सकती हैं।
सुरक्षा की भावना में आई दरार
CBP की इस स्पष्ट चेतावनी के बाद ग्रीन कार्ड धारकों में असुरक्षा की भावना गहराती दिख रही है। अब यह बहस तेज हो गई है कि क्या स्थायी निवास का दर्जा वास्तव में स्थायी है, या यह केवल सीमित शर्तों के अधीन अस्थायी सुविधा बन चुका है। अमेरिकी प्रशासन की सख्त भाषा और रुख अप्रवासी समुदाय में भय और असमंजस का कारण बन रहे हैं।