पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र की बंदी एक महीने और बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसकी जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने दी है।
22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग नृशंस तरीके से मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए थे, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और नई दिल्ली में पाक उच्चायोग के स्टाफ की संख्या घटाना शामिल था।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। यह प्रतिबंध पहले 23 मई तक था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के नियमों के अनुसार किसी भी हवाई क्षेत्र को एक बार में अधिकतम एक महीने के लिए बंद किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस प्रतिबंध को बढ़ाने का फैसला बुधवार या गुरुवार को घोषित किया जा सकता है, जिसके लिए ‘नोटिस टू एयरमेन’ (NOTAM) जारी किया जाएगा।
यह फैसला उस समय आया है जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तानी सेना के नौ एयरबेस तबाह हो गए। यह सैन्य कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी।