ईरान के दक्षिण-पूर्वी शहर जाहेदान में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ हथियारबंद हमलावरों ने प्रांतीय न्यायालय परिसर को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि राहत व बचाव कार्य जारी है।
ईरानी समाचार एजेंसी मेहर के अनुसार, यह हमला सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी जाहेदान में स्थित न्यायिक परिसर में हुआ। ईरान की न्यायपालिका के सूचना केंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर अचानक परिसर में घुस आए और गोलियां चलाने लगे।
मृतकों की पुष्टि नहीं, घायलों की संख्या अधिक होने की आशंका
हमले के तुरंत बाद पूरे कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके को खाली कराकर घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अब तक किसी भी मृतक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन घायलों की तादाद अधिक बताई जा रही है।
जैश अल-अदल ने ली जिम्मेदारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल ने ली है, जो पहले भी ईरान में कई बार हमलों को अंजाम दे चुका है। यह संगठन ईरान विरोधी उग्रवादी गुटों में शामिल है और खास तौर पर सिस्तान और बलूचिस्तान इलाके में सक्रिय रहता है।
जाहेदान, जो पहले से ही अस्थिर सिस्तान और बलूचिस्तान क्षेत्र का हिस्सा है, यहां न्यायिक संस्थान पर हुआ यह हमला सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। फिलहाल, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।