अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के चंद्र नागमल्लैया की हत्या पर गहरी नाराज़गी जताई है। टेक्सास के डलास में हुई इस वारदात में क्यूबा से आए एक अवैध प्रवासी ने उनकी पत्नी और बेटे के सामने नागमल्लैया की बेरहमी से हत्या कर दी थी। ट्रंप ने रविवार को इस घटना को भयावह बताते हुए कहा कि उनके शासन में अवैध प्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी की नीति को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा—
“डलास में सम्मानित व्यक्ति चंद्र नागमल्लैया की नृशंस हत्या की खबर बेहद दर्दनाक है। यह जघन्य अपराध एक अवैध विदेशी द्वारा उनकी पत्नी और बेटे के सामने किया गया, जो कभी अमेरिका में होना ही नहीं चाहिए था। यह अपराधी पहले भी बाल शोषण, कार चोरी और झूठे कारावास जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तार हो चुका था। लेकिन जो बाइडन प्रशासन की नाकामी के कारण उसे रिहा कर दिया गया, क्योंकि क्यूबा ने उसे वापस लेने से इनकार कर दिया था। मेरे नेतृत्व में ऐसे अपराधियों के लिए कोई ढिलाई नहीं होगी।”
ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और आरोपी पर कानून की पूरी कठोरता के साथ मुकदमा चलाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी को जघन्य हत्या के आरोप में सख्त सज़ा दिलाई जाएगी।