अलास्का में ट्रंप-पुतिन आमने-सामने, यूक्रेन संकट पर होगी लंबी बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के लिए अलास्का के एंकोरेज शहर रवाना हो चुके हैं। इस ऐतिहासिक बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि यह वार्ता रूस-यूक्रेन युद्ध के भविष्य की दिशा तय कर सकती है। भारतीय समयानुसार यह मुलाकात आज रात करीब 1 बजे होगी। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला करने के बाद पुतिन पहली बार किसी पश्चिमी देश की जमीन पर कदम रखने जा रहे हैं।

अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे पर होगी बैठक
दोनों नेताओं की वार्ता अलास्का स्थित एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य अड्डे पर होगी, जो शीत युद्ध के समय सोवियत संघ पर नजर रखने के लिए अहम ठिकाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10:10 बजे पहुंचेंगे, जबकि पुतिन उनसे लगभग 50 मिनट बाद वहां पहुंचेंगे। बैठक के सुबह 11:30 बजे शुरू होने और करीब 6-7 घंटे तक चलने की संभावना है। रूस की ओर से उम्मीद जताई गई है कि वार्ता सकारात्मक नतीजे लेकर समाप्त होगी।

किले में तब्दील हुआ एंकोरेज
बैठक से पहले एंकोरेज को कड़ी सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और रूसी सुरक्षा बल हर जगह तैनात हैं। शहर का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है और 300 किलोमीटर का इलाका ‘नो-फ्लाई जोन’ घोषित हुआ है। यह पाबंदी शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से अगले दिन सुबह 6:45 बजे तक लागू रहेगी। अलास्का से 88 किलोमीटर दूर आनादिर में रूसी लड़ाकू विमान तैनात हैं और साइबर सुरक्षा के लिए सैन्य अड्डे की इंटरनेट कनेक्टिविटी काट दी गई है।

पहले पहुंची पुतिन की लिमोजिन और सुरक्षा टीम
पुतिन के आगमन से पहले उनकी बख्तरबंद लिमोजिन कार विशेष कार्गो विमान से पहुंच गई। उनके साथ रूस की एफएसओ (फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस) यूनिट होगी, जो विदेश यात्राओं के दौरान उनकी सुरक्षा संभालती है। बैठक में इस्तेमाल होने वाला पानी और कप भी पुतिन की टीम द्वारा सील किए जाएंगे। दोनों नेताओं के लिए समान सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिसमें निजी वाहन, दुभाषिए और होल्डिंग रूम शामिल हैं।

कौन होंगे मौजूद
अमेरिका की ओर से बैठक में विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, सीआईए प्रमुख हॉवर्ड लुटनिक, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और शांति वार्ता के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ शामिल होंगे। रूस की ओर से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव और आर्थिक सलाहकार किरिल दिमित्रिएव मौजूद रहेंगे।

शहर में भीड़ और होटल की कमी
बैठक के चलते एंकोरेज में भारी भीड़ है। सीमित होटलों और वाहनों के कारण लोगों को ठहरने और पार्किंग में दिक्कत हो रही है। टूरिस्ट सीजन होने से होटल पहले से ही फुल हैं। शहर में कारों की संख्या बढ़ने से पार्किंग स्पेस कम पड़ गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीक्रेट सर्विस एजेंट हर प्रमुख चौराहे पर तैनात हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here