फिलीपींस में आए भीषण तूफान ‘कालमेगी’ ने भारी तबाही मचाई है। 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं और तेज बारिश ने सैकड़ों घरों को उजाड़ दिया। अब तक इस आपदा में कम से कम 241 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को देश में आपातकाल की घोषणा की। अधिकारियों ने बताया कि यह इस वर्ष का सबसे घातक तूफान साबित हुआ है, जिसने मध्य प्रांतों को सबसे अधिक प्रभावित किया है।
मलबे में तब्दील इलाके, राहत कार्य जारी
प्रभावित इलाकों में सड़कों पर मलबा फैला हुआ है और कई घर पूरी तरह ढह गए हैं। सेबू प्रांत में बाढ़ का पानी उतरने के बाद विनाश का भयावह दृश्य सामने आया, जहां वाहन पलट गए और इमारतें धराशायी हो गईं। अधिकारियों के अनुसार, दो लाख से अधिक लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका था, जबकि अब तक करीब साढ़े तीन लाख लोगों को स्थानांतरित किया जा सकता है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के अधिकारी रैफी एलेजांद्रो ने बताया कि मलबा हटाना राहत कार्यों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा, “लापता लोगों की तलाश और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए रास्ते जल्द से जल्द साफ करने की जरूरत है।”
नया तूफान भी मंडरा रहा खतरा
स्थानीय रूप से ‘टीनो’ नाम से पहचाना जाने वाला कालमेगी अब फिलीपींस के निगरानी क्षेत्र से निकल चुका है, लेकिन मौसम वैज्ञानिक मिंडानाओ के पूर्व में एक और संभावित तूफान पर नजर रखे हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह आने वाले सप्ताह की शुरुआत तक नया खतरा बन सकता है।
गौरतलब है कि यह इस वर्ष फिलीपींस में आया 20वां तूफान है। खास बात यह है कि कालमेगी से पहले उत्तरी सेबू में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप ने भी व्यापक तबाही मचाई थी।
वियतनाम में भी बढ़ी चिंता, हवाई सेवाएं प्रभावित होने की संभावना
दक्षिण चीन सागर पार करते हुए कालमेगी अब वियतनाम की ओर बढ़ रहा है, जहां यह पुनः ताकत हासिल कर रहा है। वियतनाम के कई मध्य प्रांतों, जिनमें प्रमुख कॉफी उत्पादन क्षेत्र शामिल हैं, पर इसका प्रभाव पड़ सकता है। वियतनामी सरकार ने पहले ही बचाव दलों और सैनिकों को सतर्क कर दिया है। वहीं, विमानन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि दा नांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित आठ हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है।