जेलेंस्की का सख्त संदेश: ‘कब्जाधारियों को तोहफे में जमीन नहीं देंगे’

यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को स्पष्ट कहा कि यूक्रेन अपनी भूमि किसी भी हालत में नहीं छोड़ेगा। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने रूस के साथ शांति समझौते के तहत कुछ क्षेत्रों के आदान-प्रदान की संभावना जताई थी। ट्रंप अगले शुक्रवार को अलास्का में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे, जहां यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होगी।

ट्रंप ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था कि कुछ क्षेत्रों का आदान-प्रदान दोनों देशों के हित में हो सकता है। इस पर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनवासी अपनी जमीन को किसी भी तरह के तोहफे के तौर पर कब्जाधारियों को नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले का अंतिम निर्णय उनके देश के संविधान में निहित है और कोई भी इससे पीछे नहीं हटेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 अगस्त को होने वाली इस बैठक में फिलहाल केवल ट्रंप और पुतिन शामिल होंगे, यानी यूक्रेन की इसमें भागीदारी नहीं होगी। हालांकि व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि बैठक की योजना अभी अंतिम रूप में नहीं बनी है और संभव है कि जेलेंस्की को किसी रूप में इसमें शामिल किया जाए।

इस सप्ताह की शुरुआत में व्हाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप दोनों नेताओं से मिलना चाहते हैं। सीबीएस न्यूज के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को बताया कि वे शुरू में केवल पुतिन से मिलेंगे, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेनी और रूसी नेताओं के साथ त्रिपक्षीय बैठक का भी अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here