विदेशी मुद्रा कोष 11 अरब डॉलर बढ़कर 561.16 अरब डॉलर हो गया

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार दो दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 11.02 अरब डॉलर बढ़कर 561.162 अरब डॉलर पर पहुंच गया। लगातार चौथे सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि दर्ज की गई है। पिछली रिपोर्टिंग में सप्ताह में कुल भंडार 2.9 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 550.14 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया था। उससे पहले 11 नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष में 14.72 बिलियन अमरीकी डालर की वृद्धि हुई थी

विदेशी मुद्रा भंडार में यह अब तक की दूसरी सबसे तेज साप्ताहिक वृद्धि है। इससे पहले, अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा कोष 645 बिलियन अमरीकी डालर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। बाद के दिनों में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की गई। इसका प्रमुख कारण वैश्विक प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच केंद्रीय बैंक की ओर से रुपये की रक्षा करना था। 

शुक्रवार को आरबीआई की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) जो फॉरेक्स रिजर्व का एक प्रमुख घटक है दो दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 9.694 बिलियन अमरीकी डालर बढ़कर 496.984 बिलियन अमरीकी डालर पर पहुंच गया। इनमें डॉलर के संदर्भ में अभिव्यक्त, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों जिनमें विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राएं आती हैं। उक्त सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 1.086 अरब डॉलर बढ़कर 41.025 अरब डॉलर हो गया। 

आरबीआई के अनुसार उक्त सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 16.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.04 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी 7.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.108 अरब डॉलर रह गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here