चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात से आक्रोशित हिंदू संगठनों के लोगों ने बुधवार सुबह हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने बाजार बंद करवाकर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की। हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी, तोड़फोड़ भी की और एक तरबूज की दुकान भी जला दी।


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गांधीनगर के रहने वाले पूर्व पार्षद जगदीश सोनी का बेटा राकेश मंगलवार रात घर लौट रहा था। इसी दौरान उसपर बदमाशों ने तलवार और सरिया से हमला कर दिया।घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हमलावर विशेष समुदाय के बताए जा रहे हैं। 

धरनास्थल पर पथराव
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। वे सुभाष चौक पर इक्ट्ठे हो गए और पूरा बाजार बंद करवाया दिया। इसी दौरान कुछ उपद्रवियों ने धरना स्थल पर पथराव कर दिया।

हिरासत में तीन
पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। मौके पर एसपी प्रीति जैन सहित पुलिस बल तैनात है। सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी पहुंचे और एसपी से मिलकर मामले की जानकारी ली। वहीं हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here