हरियाणा के पूर्व CM चौटाला ने 86 साल की उम्र में दिया 10वीं इंग्लिश का पेपर, जानिए इसकी वजह

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बुधवार को दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर दिया। परीक्षा देने के बाद चौटाला ने दावा किया कि उन्होंने पेपर की पूरी तैयार की थी तथा सौ फीसदी अंक के साथ पास होंगे। 

चौटाला ने कहा कि उन्होंने दो साल पहले दसवीं कक्षा के पेपर दिए थे लेकिन अंग्रेजी विषय का पेपर नहीं दे सके। इसलिए अब वह अंग्रेजी विषय का पेपर दे रहे हैं। उन्होंने इस पेपर की पूरी तैयारी की है उन्हें विश्वास है कि वह सौ प्रतिशत अंक लेकर इस पेपर में पास होंगे।

सिरसा के आर्य समाज रोड पर आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पहुंचे चौटाला ने बताया कि उन्होंने बाहरवीं कक्षा की भी परीक्षा दी हुई है लेकिन भिवानी शिक्षा बोर्ड ने उनका परिणाम रोक लिया है उन्होंने इसकी वजह दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के पेपर में पास न होना बताया है।

राज्य की सियासत के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज वह एक छात्र हैं राजनेता नहीं इसलिए इस सवाल के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। इनका पेपर सहायिका द सिरसा स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा मलकियत कौर ने दिया। मलकियत कौर ने बताया कि चौटाला की अच्छी तैयारी थी, अच्छे अंक आने की उम्मीद है।

ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे थे। हाल ही में वह सजा पूरी करके तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। उसके बाद से वह प्रदेश में सियासी पकड़ मजबूत करने में जुटे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here