पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर, ऑक्सीजन सपोर्ट पर

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें संजय गांधी पीजीआई के पल्मोनरी मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती किया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ ही डायबिटीज व दिल की समस्या है।

पूर्व राज्यपाल के कोरोना संक्रमित होने पर एक जनवरी को पीजीआई में भर्ती किया गया था। 30 जनवरी को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन अगले दिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस पर दोबारा उन्हें संस्थान में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान फेफड़ों में संकमण का पता चला। चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

11 फरवरी को उन्हें अधिक ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी। इस पर पल्मोनरी विभाग के आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एसजीपीजीआई के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चिकित्सकों की टीम बनाकर पूर्व राज्यपाल की निगरानी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here